भारत-पाक भिड़ंत से पहले टिकटों की मची लूट, कीमतें पहुंचीं लाखों में
नई दिल्ली: 9 सितंबर से UAE में एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है. 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को UAE के खिलाफ करेगी, लेकिन क्रिकेट फैंस को 14 सितंबर का इंतजार है, जब दुबई में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बहुत से लोग टीम इंडिया से इस मुकाबले में न खेलने की मांग कर रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि एशिया कप के टिकट अभी आधिकारिक रूप से लॉन्च भी नहीं हुए हैं और उससे पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के टिकट 15 लाख रुपये में ब्लैक मार्केट में बिक रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अभी बरकरार है. इस बीच एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. पाकिस्तान से मैच खेलने के लिए केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है. इसके बाद 14 सितंबर को होने वाले इस महामुकाबले का हर क्रिकेट फैंस उत्सुकता से इंतजार कर रहा है. इसके साथ ही मैच के टिकट को लेकर मारमारी भी शुरू हो गई है. रिपोर्ट्स के मुता