गाजा में भूख से तड़पकर 10 की जान गई, पोप फ्रांसिस नाराज़, ट्रंप ने बुलाई मीटिंग
गाजा। इजरायल और हमास का संघर्ष लंबे समय से चल रहा है। फिलहाल शांति की कोई संभावना भी नहीं दिख रही है। इजरायल की ओर से गाजा पर लगातार हमले हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में भूख से 10 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है, जिनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इसके बाद पोप भी नाराज दिख रहे हैं।
गाजा से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। हमास-नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बीते 24 घंटे में भूख से 10 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है, जिनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इस बीच पोप लियो चौदहवें ने युद्ध रोकने की अपील करते हुए कहा है कि इजरायल को क्षेत्र की आबादी पर ‘सामूहिक सजा’ देना बंद करना चाहिए। वेटिकन से जारी बयान में पोप ने कहा, ‘मैं स्थायी संघर्षविराम की अपील करता हूं। मानवीय सहायता को सुरक्षित रास्ता दिया जाए और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पूरा सम्मान किया जाए।’ उन्होंने यह भी याद दिलाया कि अंतरराष्ट्रीय कानून सामूहिक सज़ा, अंधाधुंध बल प्रयोग और जबरन विस्थापन पर रोक लगाता है।