ऑनलाइन गेमिंग बिल को मिली संसद की मंजूरी, पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक कदम
नई दिल्ली : ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन अधिनियम लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों से पारित कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बिल की सराहना की. उन्होंने कहा कि दोनों सदनों में पारित हुआ यह गेमिंग बिल समाज को ऑनलाइन मनी गेम्स के दुष्प्रभावों से बचाएगा. यह बिल ई-स्पोर्ट और ऑनलाइन सोशल गेम को भी बढ़ावा देगा.
लोकसभा मेंऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के एक दिन बाद, गुरुवार को राज्यसभा में भी यह बिल पारित कर दिया गया. सरकार का तर्क था कि इस ऑनलाइन मनी गेमिंग में लोग अपनी जीवन भर की बचत खो देते हैं.
ऑनलाइन मनी गेम्स से बचाएगा यह विधेयक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बिल की सराहना करते हुए एक पोस्ट साझा की. उन्होंने लिखा कि ‘ऑनलाइन गेमिंग (संवर्धन और विनियमन) विधेयक’ समाज को ऑनलाइन मनी गेम के दुष्प्रभावों से बचाएगा. मोदी ने कहा कि संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित यह विधेयक भारत को गेमिंग, नवाचार और रचनात्मकता का केंद्र बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह ई-स्पोर्ट और ऑनलाइन सोशल गेम को प्रोत्साहित करेगा. उन्होंने कहा कि साथ ही, यह बिल हमारे समाज को ऑनलाइन मनी गेम के हानिकारक प्रभावों से भी बचाएगा.
गेमिंग उद्योग ने जताई आपत्ति
इस बिल के पास होने के बाद गेमिंग इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई. उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपये के निवेश और राजस्व का हवाला दिया है. सरकार ने कहा कि ऐसे गेमों को बैन करने से लोगों को जो लाभ होगा वह लागत से कहीं गु