भारत-पाक मुकाबले से पहले ही खिलाड़ियों ने पकड़ी किनारा करने की राह, एशिया कप पर असर तय
नई दिल्ली : एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है, जिसमें भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को है. मगर उस मुकाबले से पहले सरगर्मी बढ़ी हुई है. और, उसकी वजह है मुकाबले के विरोध में उठ रही आवाज. उसका बहिष्कार करने की मांग. आए दिन ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी होती जा रही हैं, जिनका ये मानना है कि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला एशिया कप में नहीं होना चाहिए. भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए. इस मसले पर सबसे लेटेस्ट बयान केदार जाधव का आया है.
पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए- केदार जाधव
सलमान खान के फैन माने जाने वाले केदार जाधव भारतीय क्रिकेटर होने के साथ-साथ BJP के नेता भी है. उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने का बहिष्कार करते हुए कहा कि भारतीय टीम को उससे किनारा कर लेना चाहिए. उनके मुताबित वो ये जरूर चाहेंगे कि भारत जहां भी खेले, वहां जीते. मगर, वो मैच नहीं होना चाहिए. वो मुकाबला उन्हें नहीं खेलना चाहिए. केदार जाधव ने ऑ