The Hundred में लिविंगस्टन का तूफान, 13 गेंदों में 50 रन ठोककर तोड़ा 136 साल का रिकॉर्ड
नई दिल्ली : ऐसा लगता है जैसे साल 2025 बिल्कुल RCB का है. उसके लिए खेलने वाले खिलाड़ियों का है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि The Hundred में भी वही छाए हैं. जिस मुकाबले की हम बात करने जा रहे हैं, उसमें हीरो बने दोनों खिलाड़ी IPL में RCB से खेलते हैं. इन दोनों ने मिलकर जीत के लिए जरूरी 50 रन सिर्फ 13 गेंदों में ही ठोक दिए हैं. इनमें एक तो लियम लिविंगस्टन हैं, जिन पर RCB ने पौने 9 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. और दूसरे हैं 21 साल के जैकब बेथल. जी हां, वही जो हाल ही में 136 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंग्लैंड के सबसे युवा कप्तान बने हैं. RCB ने जैकब बेथल को 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था.