विनोद कांबली का टेस्ट औसत, तेंदुलकर और कोहली से बेहतर
नई दिल्ली । सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भारत के महानतम टेस्ट बल्लेबाजों में गिना जाता है, लेकिन एक ऐसा नाम भी है जिसका टेस्ट औसत इन दोनों दिग्गजों से भी ज्यादा है वह हैं विनोद कांबली। दिलचस्प बात यह है कि कांबली न सिर्फ तेंदुलकर के हमउम्र और बचपन के दोस्त हैं, बल्कि टेस्ट औसत के मामले में उनसे आगे भी हैं।
बाएं हाथ के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने भारत के लिए 17 टेस्ट मैच खेले और 1084 रन बनाए। आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो 1000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में कांबली का औसत सबसे ज्यादा है 54.2। जो कि सचिन तेंदुलकर (53.78), सुनील गावस्कर (51.12), विजय हजारे और विराट कोहली (46.85) जैसे महान खिलाड़ियों से भी बेहतर है। आंकड़ों की सूची में राहुल द्रविड़ तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 164 टेस्ट में 52.63 की औसत से रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 50.2 के औसत के साथ पांचवें नंबर पर हैं। वहीं, विराट कोहली का औसत एक समय 55 के करीब था, लेकिन करियर के आखिरी दौर में फॉर्म गिरने से यह घटकर 46.85 पर आ गया।
भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट औसत (1000+ रन बनाने वाले खिलाड़यों की सूची)
- विनोद कांबली – 54.2
- सचिन तेंदुलकर – 53.78