सारा के इंस्टाग्राम पोस्ट से फैली अटकलें, क्या साथ में छुट्टियां मना रहे थे अर्जुन-सानिया?
नई दिल्ली : क्रिकेट की क्रीज के तो अर्जुन तेदुलकर खिलाड़ी हैं ही. अब वो जीवन की पिच पर भी उतर चुके हैं. उन्होंने अपनी लाइफ की सेकंड इनिंग में एंट्री लेने की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है. ऐसी रिपोर्ट है कि 13 अगस्त को एक निजी समारोह में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन और बिजनेसमैन रवि घई की ग्रैंडडाउटर सानिया चंडोक की सगाई कर दी गई. मतलब, अब दोनों शादी के बंधन में बंधने से ज्यादा दूर नहीं हैं. अब सवाल है कि क्या अर्जुन और सानिया एक दूसरे को पहले से जानते थे? इस सवाल का जवाब दावे के साथ तो नहीं दिया जा सकता, लेकिन सारा तेंदुलकर के एक इंस्टाग्राम पोस्ट से जितना पता चलता है, उसके मुताबिक लगता यही है कि दोनों में पहले से ही जान-पहचान रही है. इतना ही नहीं उस पोस्ट से अर्जुन तेंदुलकर के दुबई ट्रिप के दौरान सानिया चंडोक की भी वहां मौजूदगी का पता चलता है.
दुबई में अर्जुन-सानिया, सारा के पोस्ट से चला पता!
अब सवाल है कि सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पोस्ट में ऐसा है क्या? वो पोस्ट अर्जुन और सारा के दुबई ट्रिप के तस्वीरों की है. खास बात ये है कि उस पोस्ट में शेयर की गई एक तस्वीर में सारा तेंदुलकर अपने भाई अर्जुन के साथ तो दिख ही रही हैं. लेकिन, दूसरे में उनके साथ सानिया चंडोक भी दिख रही है. दोनों तस्वीरें दुबई की ही हैं, उसका पता सारा के दोनों में सेम कपड़े और तस्वीर के पीछे की बैकग्राउंड से भी चलता है. दावा तो नहीं मगर सारा तेंदुलकर के शेयर की इन तस्वीरों और इंस्टाग्राम पोस्ट से साफ है कि अर्जुन तेंदुलकर के दुबई में होने के दौरान अब उनकी मंगेतर हो चुकीं सानिया चंडोक भी वहीं थीं.