व्यापार

मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 की मार्केट बैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में ₹1.36 लाख करोड़ कम हो गई

मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 की मार्केट बैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में ₹1.36 लाख करोड़ कम हो गई है। इस दौरान देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर रही। इसकी वैल्यू ₹34,711 करोड़ कम होकर ₹18.51 लाख करोड़ रुपए रह गई है।

वहीं, HDFC बैंक का मार्केट कैप इस दौरान 29,722 रुपए कम होकर ₹15.14 लाख करोड़ और ICICI बैंक की वैल्यू ₹24,719 करोड़ कम होकर 10.25 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है।

LIC की वैल्यू ₹17,678 करोड़ बढ़कर 5.77 लाख करोड़

इधर, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया LIC के शेयरों में खरीदारी रही और इसकी वैल्यू 17,678 करोड़ रुपए बढ़कर 5.77 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इस दौरान TCS की ₹11,361 करोड़, SBI की ₹9,785 करोड़ और बजाज फाइनेंस की वैल्यू ₹186 करोड़ बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *