उत्तर प्रदेश टी-20 लीग के चेयरमैन और यूपीसीए के निदेशक डॉक्टर डीएस चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की
उत्तर प्रदेश टी-20 लीग के चेयरमैन और यूपीसीए के निदेशक डॉक्टर डीएस चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यूपी टी-20 लीग की उपलब्धियों और तीसरे सीजन की योजनाओं को साझा किया। उन्होंने बताया कि यूपी टी- 20 लीग ने प्रतिभा खोज में रिकॉर्ड बनाया है। राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को पहचान मिली है।
17 अगस्त से शुरू हो रहा सीजन 6 सितंबर तक चलेगा। ओपनिंग सेरेमनी में फिल्म अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और दिशा पाटनी बॉलीवुड हॉलीवुड गानों पर प्रस्तुति देंगी। इस दौरान सुनिधि चौहान भी ओपनिंग सेरेमनी के मंच पर दिखेंगी।