रिपोर्ट: नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स से अलग होंगे संजू सैमसन
नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी से खुद को रिलीज करने के लिए कहा है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसन ने आईपीएल 2025 सीजन के खत्म होने के बाद ही राजस्थान फ्रेंचाइजी को इस बात की सूचना दे दी थी। राजस्थान ने जून में 2025 सीजन की समीक्षा बैठक की थी, लेकिन उन्होंने अभी तक सैमसन को कोई निश्चित जवाब नहीं दिया है और उन्हें टीम के साथ बने रहने के लिए मनाने का विकल्प अभी भी खुला है।
राजस्थान फ्रेंचाइजी से जब सैमसन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस बारे में टिप्पणी नहीं की। सैमसन को लेकर अंतिम फैसला मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से सलाह के बाद ही लिया जाएगा। अगर राजस्थान सैमसन को रिलीज करने का फैसला करता है, तो वे उसे किसी अन्य फ्रेंचाइजी को ट्रेड कर सकते हैं या नीलामी में भेज सकते हैं। आईपीएल अनुबंध के अनुसार, ऐसे मामलों में अंतिम निर्णय फ्रेंचाइजी का होता है। जहां तक ट्रेड की बात है, यह खिलाड़ियों की अदला-बदली या पूरी तरह से नकद सौदा हो सकता है।