सैयारा’ की चाल पर लगा ब्रेक, गुरुवार को ‘महावतार नरसिम्हा’ छाई
मुंबई : सिनेमाघरों में इन दिनों बॉलीवुड और साउथ की फिल्में दिखाई जा रही हैं, जिनमें एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और माइथोलॉजिकल जॉनर की फिल्में शामिल हैं। गुरुवार के दिन कमाई के मामले में ‘महावतार नरसिम्हा’ सबसे ऊंचे पायदान पर खड़ी नजर आई। हालांकि, कई दिनों तक जलवा बिखेरने के बाद ‘सैयारा’ की कमाई में अब गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ का भी हाल कुछ सही नहीं है। चलिए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के लिए गुरुवार का दिन कैसा साबित हुआ।
सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को थिएटर्स में रिलीज हुए सात दिन हो चुके हैं। आए दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। गुरुवार के दिन फिल्म ने 1.40 करोड़ रुपये कमाए, जबकि बुधवार को फिल्म ने 1.64 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने अभी तक 32.89 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।