मनोरंजन

सैयारा’ का नहीं थमता तूफान, ‘नरसिम्हा’ ने भी दिखाई चमत्कारी पकड़

मुंबई : फिल्म ‘सैयारा’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। वहीं, ‘महावतार नरसिम्हा’ भी दर्शकों का प्यार बटोर रही है। कल मंगलवार को यह फिल्म 100 करोड़ी क्लब का हिस्सा बन चुकी है। इसके अलावा ‘धड़क 2’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘किंगडम’ भी लगी हुई हैं। जानते हैं कल मंगलवार को किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया?

सन ऑफ सरदार 2

अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ 01 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। शुरुआती तीन दिन अच्छा कलेक्शन करने के बाद इसकी कमाई में गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि, कल मंगलवार को फिल्म की कमाई में सोमवार के मुकाबले थोड़ी बढ़त देखी गई। सोमवार को चौथे दिन इस फिल्म ने 2.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, कल मंगलवार को पांचवे दिन कलेक्शन 2.76 करोड़ रुपये रहा। फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 29.86 करोड़ रुपये हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *