मैच बना शो ऑफ स्ट्रेंथ! सूर्यवंशी के साथी की पारी ने सबको किया हैरान
नई दिल्ली : सजा पाने के बाद इंसान टूटता है. मगर वैभव सूर्यवंशी के उस साथी खिलाड़ी का केस जरा अलग रहा. वो टूटा नहीं बल्कि क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले के साथ और निखरकर आया. अपनी टीम का कप्तान होते हुए उसने DPL 2025 में ऐसी पारी खेली, जो कि उसके पिछले मैच की इनिंग से और ज्यादा घातक रही. उसने अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. हम बात कर रहे हैं नीतीश राणा कि, जो कि आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी के साथी हैं. दोनों एक ही टीम राजस्थान रॉयल्स से खेलते हैं.