कॉमेडियन सुदेश लहरी इन दिनों अपनी पत्नी ममता लहरी के साथ शो पति, पत्नी और पंगा में नजर आ रहे
कॉमेडियन सुदेश लहरी इन दिनों अपनी पत्नी ममता लहरी के साथ शो पति, पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं। यह पहली बार है जब उनकी पत्नी किसी शो में शामिल हुई हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में सुदेश लहरी ने कहा कि रिश्ते में जितने पंगे होंगे, उतना ही प्यार भी बना रहेगा। हालांकि, किसी भी झगड़े से पहले पति-पत्नी के बीच का प्यार सबसे ऊपर होता है।
कॉमेडी करते-करते अब ‘पंगा’ करने क्यों आ गए?
सुदेश- अरे, पंगे होंगे तभी तो कॉमेडी होगी। पंगों के बिना कॉमेडी कहां होती है? थोड़े-बहुत पंगे तो करने ही पड़ते हैं। और सबसे खुशी की बात ये है कि इस बार पंगे हम पति-पत्नी के बीच होंगे।