‘रांझणा’ का क्लाइमैक्स बदला AI ने! थिएटर में गूंजा कुंदन का पुनर्जन्म
मुंबई : 12 साल पहले साउथ स्टार धनुष की हिंदी फिल्म ‘रांझणा’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला। धनुष स्टारर और आनंद एल रॉय निर्देशित इस फिल्म को 21 जून को री-रिलीज किया गया लेकिन इसका अंत एआई की मदद से बदल दिया गया। फिल्म के नए वर्जन में कुंदन यानी धनुष का किरदार मरता नहीं है। इसी नई एंडिंग के साथ एक वीडियो साउथ के थिएटर वायरल हो रहा है। जिसमें दर्शक फिल्म के नई एंडिंग पर रिएक्शन दे रहे हैं।