बल्ले से भी चमके आकाश दीप, ओवल टेस्ट में जड़ा पहला अर्धशतक

नई दिल्ली : बतौर नाइटवॉचमैन बल्लेबाजी के लिए आए आकाश दीप ने ओवल टेस्ट में धमाल मचा दिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांचवें टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह विदेशी धरती पर किसी टेस्ट सीरीज में 50 से ज्यादा रन और 10 विकेट हॉल हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।

यशस्वी-आकाश दीप के बीच 100+ रन की साझेदारी

दूसरे दिन साई सुदर्शन (11) के आउट होने के बाद आकाश दीप को बतौर नाइटवॉचमैन बल्लेबाजी के लिए भेजा। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वाहन किया। शनिवार को आकाश दीप ने यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान आकाश दीप ने 70 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। वह 94 गेंदों में 12 चौके की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए। इस शानदार पारी के साथ युवा खिलाड़ी ने रिकॉर्ड्स की झड़ियां लगा दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *