पूरी बिक्री गिरी, लेकिन NCR‑Mumbai‑Bengaluru में प्रीमियम होम्स की धूम—टियर‑1 में 9% मूल्य वृद्धि
व्यापार : भारत के आवासीय परियोजनाओं में कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली छमाही में मंदी देखी गई है। कन्फेडरेशन ऑफ एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार पहली छमाही में शुरू की गई इकाइयों की संख्या लगभग 2.6 लाख तक गिर गई है। वहीं पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह तीन लाख इकाइयां थी। यह लगभग पांच प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। साथ ही बाजार की गतिशीलता के बीच डेवलपर्स द्वारा अधिक सतर्क दृष्टिकोण अपनाने का संकेत देता है।