विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज से पहले ही विवादों मे घिर गई है
विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज से पहले ही विवादों मे घिर गई है। फिल्म के मेकर्स विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी और फिल्म पर पश्चिम बंगाल में एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर ये एफआईआर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की तरफ से दर्ज कराई गई है। दोनों पर आरोप है कि उनकी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ सांप्रदायिक नफरत फैलाती है। एफआईआर में ये भी कहा गया है कि फिल्म के टीजर से राज्य की शांति भंग हो सकती है और लोगों में तनाव फैलेगा।