शोल्डर ब्लेड्स की ताकत से कार को घसीटा, बना डाले दो विश्व रिकॉर्ड
सागर : शहर के अभिषेक चौबे किसी पहचान के मोहताज नहीं है, उनके नाम 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. खास बात ये है कि उनके रिकॉर्ड तोड़ने की चुनौती कोई दूसरा नहीं दे पा रहा है. दरअसल अभिषेक अपने शोल्डर ब्लेड्स (स्कैपुला) के जरिए भारी भरकम गाड़ियां खींच लेते हैं. इसके साथ ही शोल्डर ब्लेड्स से भारी वजन भी उठा लेते हैं. इन दोनों मामलों में वो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम कई साल पहले दर्ज करा चुके हैं, लेकिन उनका रिकॉर्ड तोड़ने अब तक कोई सामने नहीं आया है.
अभिषेक के हुनर को लेकर चिकित्सा जगत भी हैरान है. डॉक्टर अभिषेक की लगन और मेहनत को तो मानते ही है, लेकिन कहते हैं कि स्कैपुला की विशेष बनावट के कारण अभिषेक ऐसा कर पा रहे हैं. खास बात ये है कि हिंदुस्तान में अब तक कोई अभिषेक को चुनौती नहीं दे पाया है.