सिर्फ पहले दिन! ‘धड़क 2’ की टिकट पर मिलेगा खास डिस्काउंट
सैयारा के बाद अब एक और रोमांटिक ड्रामा फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. ये फिल्म है सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की मच अवेटेड धड़क 2. ये फिल्म एक अगस्त को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी. उससे पहले धड़क 2 का ट्रेलर दर्शकों को दीवाना बना रहा है. वहीं मेकर्स ने भी ऑडियंस को अट्रैक्टक करने के लिए नई स्ट्रैटजी अपनाई है और फिल्म की एडवां