बेटी की डांट खाते हैं सुनील शेट्टी, कहा- ‘अथिया मुझे संभालती है’
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपने बयानों की वजह से कई बार सुर्खियों का हिस्सा बन जाते हैं. सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में अपनी बेटी अथिया की तारीफ की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि अथिया ने सी-सेक्शन की जगह नेचुरल बर्थ दिया था. अब हाल ही में उन्होंने कहा था कि हसबैंड को अपना करियर बनाना चाहिए. जिसके बाद फिर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था. अब सुनील ने खुलासा किया है कि उन्हें बेटी अथिया से इस तरह के रिमार्क्स के लिए डांट सुननी पड़ती है.
सुनील शेट्टी ने दिए इंटरव्यू में बताया कि वो जो कुछ भी पब्लिक में कहते हैं उस पर अथिया की नजर रहती है और उन्हें कंट्रोवर्सी से बचने की सलाह देती हैं. सुनील शेट्टी ने कहा- ‘मैं प्रमोशनल एक्टिविटीज के दौरान कंट्रोवर्शियल सवालों के जवाब देने से बचता हूं.’