आतंकियों की मौत से बौखलाया पाकिस्तान, भारत पर लगाया आरोप
इस्लामाबाद। 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में 26 लोगों की हत्या करने वाले आतंकी गैंग के सरगना हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान शाह को सेना ने ऑपरेशन महादेव में ढेर कर दिया। ऑपरेशन महादेव श्रीनगर के बाहरी इलाकों में चल रहा था। लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी सुलेमान शाह पाकिस्तानी सेना की एलिट यूनिट स्पेशल सर्विस ग्रुप का पूर्व कमांडो है। सुलेमान ने सितंबर 2023 में भारत में घुसपैठ की और दक्षिण कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल था। इस ऑपरेशन में दो और आतंकी भी मारे गए हैं।
जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकियों के मारे जाने पर पाकिस्तान ने कहा है कि भारत की एजेंसियां डिटेन कर रखे गए पाकिस्तानियों को एनकाउंटर में खत्म कर इन्हें आतंकी बता रही है। पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियां इन आतंकियों को निर्दोष और मासूम पाकिस्तानी बता रही हैं। पाकिस्तान के मीडिया रिपोर्ट में पाकिस्तानी सुरक्षा सूत्रों के हवाले से लिखा है कि, भारत ऑपरेशन महादेव के नाम पर फेक एनकाउंटर कर रहा है।