भारत-अफगान दोस्ती के प्रतीक पर तालिबान का हमला, सलमा बांध पर बरसा रहा बम
काबुल
अफगानिस्तान में खूनी जंग लड़ रहे तालिबान ने अब भारत-अफगान दोस्ती के प्रतीक सलमा बांध पर हमले करना शुरू कर दिया है। सलमा बांध पर भारत ने करोड़ों रुपये खर्च किया था और यह अफगानिस्तान में भारत के सबसे महंगे प्रॉजेक्ट में से एक था। इस बांध न केवल बिजली का उत्पादन होता है, बल्कि जमीन सिंचाई के लिए भी पानी की सप्लाइ होती है। अब तालिबान इस बांध को तबाह करने में जुट गया है और लगातार बम बरसा रहा है।
सलमा बांध अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में स्थित है। इस बांध का भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घनी ने वर्ष 2016 में उद्घाटन किया था। यह अफगानिस्तान के सबसे बड़े और प्रमुख बांधों में से एक है। इस बीच अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर बांध को नुकसान पहुंचा तो हेरात प्रांत के जिलों में फसलों की सिंचाई पर बहुत बुरा असर पडे़गा।