इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार साइबरस्टर भारत में लॉन्च

नईदिल्ली । इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार साइबरस्टर को जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने भारत में लॉन्च कर दिया है। कार की बिक्री देशभर के 13 शहरों में मौजूद एमजी सलेक्टर प्रीमियम शोरूम्स के जरिए की जाएगी। पहले से बुकिंग करा चुके ग्राहकों के लिए इसकी एक्स-शोरूम कीमत रुपए 72.49 लाख रखी गई है, जबकि नई बुकिंग करने वालों को यह कार ₹74.99 लाख में मिलेगी। यह दो दरवाजों वाली ओपन रूफ ड्रॉप-टॉप कार अपने अनोखे डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के लिए चर्चा में है। साइबरस्टर में 77 केडब्ल्यूएच की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर लगभग 580 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लगे हैं और यह ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। स्पीड के शौकीनों के लिए यह कार किसी सपने से कम नहीं, क्योंकि यह महज 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके कैंची की तरह ऊपर की ओर खुलने वाले दरवाजे, ट्रिपल स्क्रीन वाला डिजिटल कॉकपिट, बोस साउंड सिस्टम और प्रीमियम सीट मटीरियल इसे एक फ्यूचरिस्टिक अनुभव बनाते हैं।
कंपनी के एमडी अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि साइबरस्टर उन लोगों के लिए है जो रोडस्टर को सपना मानते थे, लेकिन अब यह सपना हकीकत बन गया है। यह कार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और खुली सड़क की आजादी का शानदार मेल है। सेफ्टी के लिहाज से भी साइबरस्टर शानदार है। इसमें लेवल-2 अडास, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम और मजबूत एच-फ्रेम बॉडी दी गई है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कारों में से एक बनाती है। कंपनी कार के पहले मालिक को लाइफटाइम बैटरी वारंटी और 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है। चार्जर और इंस्टॉलेशन की लागत भी कीमत में शामिल है। डिलीवरी की शुरुआत 10 अगस्त 2025 से होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *