कंगारुओं का धमाका: टिम डेविड ने जड़ा ऑस्ट्रेलिया का सबसे तेज टी20 शतक
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया ने सेंट किट्स में खेले गए तीसरे टी20 में मेजबान वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ कंगारुओं ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए थे। कप्तान शाई होप ने शतक जड़ा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.1 ओवर यानी 97 गेंद में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टिम डेविड ने होप के शतक पर पानी फेरते हुए अपने देश के लिए टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ दिया। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया ने जमैका में खेले गए पहले टी20 को तीन विकेट से और दूसरे टी20 को आठ विकेट से जीता था। अब सीरीज का चौथा मुकाबला सेंट किट्स में ही 26 जुलाई को खेला जाएगा।