मोदी की लोकप्रियता का डंका, ट्रंप और अन्य वैश्विक नेताओं को पछाड़ा
अमेरिका की बिजनेस इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में दुनिया के सामने उभरकर आए हैं. मॉर्निंग कंसल्ट ने जो रेटिंग जारी की है उसमें पीएम मोदी को 75 प्रतिशत लोगों की अप्रूवल रेटिंग मिली है. इसके बाद साउथ कोरिया ली जे-म्युंग 59% रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है. 57% रेटिंग अर्जेंटीना के जेवियर मिलेई को, 56% रेटिंग कनाडा के मार्क कार्नी को मिली है. यहां सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आठवें स्थान पर हैं. उन्हें खाली 44% रेटिंग ही मिली. इसके साथ ही वो टॉप 5 की रेस में अपनी जगह नहीं बना पाए. इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी को 10वां स्थान मिला है.
इस सर्वे में सामने आया कि दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ रही है. उनके मजबूत नेतृत्व पर लोग भरोसा करते हैं. विकास नीतियां विश्व में उनकी लोकप्रियता को बढ़ाती जा रही हैं. हर 4 में से 3 लोगों के विचार पीएम मोदी को लेकर एक लोकतांत्रिक नेता के रूप में सकारात्मक थे. इस बात को करीब 18% लोगों ने माना और करीब 7% लोगों की कोई स्पष्ट राय नहीं थी.