₹5.5 लाख करोड़ का निवेश, टाटा ग्रुप की मार्केट वैल्यू रिकॉर्ड स्तर पर
टाटा ग्रुप ने बीते 5 सालों में खुद को पूरी तरह बदल डाला है. ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया कि कंपनी ने इन पांच सालों में 5.5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए ताकि भविष्य की चुनौतियों से निपटा जा सके और कंपनी हर तरह से ‘फिट’ बन सके. इस दौरान टाटा ग्रुप की कुल कमाई करीब दोगुनी हो गई, जबकि मुनाफा और कंपनी की बाजार में कुल वैल्यू (मार्केट कैप) तीन गुना तक बढ़ गई.
कमाई, मुनाफा और वैल्यू में जबरदस्त बढ़ोतरी
वित्त वर्ष 2024-25 में टाटा ग्रुप की कुल कमाई ₹15.34 लाख करोड़ रही. वहीं, शुद्ध मुनाफा ₹1.13 लाख करोड़ तक पहुंच गया. इसी दौरान कंपनी की कुल मार्केट वैल्यू ₹37.84 लाख करोड़ हो गई. एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि ग्रुप ने उन फैसलों की दोबारा समीक्षा की जो अब वक्त के हिसाब से सही नहीं लगते. उन्होंने कहा, हमारा फोकस था, पहले खुद को मजबूत बनाओ, उसके बाद तेज़ी से आगे बढ़ो.
TCS बना मुनाफे की रीढ़