पाक को हराने पर भड़के शाहिद अफरीदी, शिखर धवन को लेकर कही तीखी बात

नई दिल्ली : विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में भारत के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने पर पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान शाहिद अफरीदी बौखला गए हैं। बौखलाहट में उन्होंने अनाफ शनाफ बोलना शुरू कर दिया है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर से पड़ोसी मुल्क में काफी तबाही हुई थी। भारत ने उनके आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसमें कई आतंकियों के मारे गए थे। इससे बौखलाकर पाकिस्तान ने भारत की आम लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और उनके हमलों को नेस्तनाबूद कर दिया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया। पाकिस्तान की कायराना हरकत के लिए भारत ने उसके खिलाफ लीजेंड्स विश्व चैंपियनशिप में खेलने से इनकार कर दिया था। कप्तान युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, शिखर धवन समेत कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से खेलने से मना कर दिया था और फिर मैच को रद्द कर दिया गया। अब इस अफरीदी ने जहर उगला है। उन्होंने धवन को लेकर भी बेतुका बयान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *