अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब हारने के बाद छलका भारतीय कप्तान का दर्द
अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान उदय सहारन काफी निराश दिखे। उदय सहारन ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में उनके बल्लेबाजों ने गलत शॉट खेले और प्रदर्शन में नाकाम रहने के कारण लड़खड़ा गए।
भारतीय टीम का छठी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने का सपना और भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल चकनाचूर हो गया। फाइनल मुकाबले में मिली इस हार के बाद भारतीय कप्तान उदय सहारन काफी निराश दिखे। उनका मानना है कि उनकी टीम अपनी बनाई रणनीति पर अमल नहीं कर पाई। उदय सहारन ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप फाइनल में उनके बल्लेबाजों ने गलत शॉट खेले और प्रदर्शन में नाकाम रहने के कारण लड़खड़ा गए, जिसके कारण उन्हें 79 रन से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि रविवार को खिताबी मुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों पूरी प्रतियोगिता में अजेय रहे थे।