ऑडिट रिपोर्ट का खुलासा: पाक एजेंसियों ने नियमों को दरकिनार कर उड़ाए अरबों
व्यापार : पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के अधीन आने वाली कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने वित्तीय वर्ष 2024 में अरबों रुपये की खरीदारी की है। उन्होंने जॉगर शूज, ऊनी मोजे, गर्म कपड़े, बर्फ और नाव जैसे सामानों पर अरबों खर्च किए लेकिन खरीद प्रकिया के नियमों का पालन नहीं किया। द न्यूज इंटरनेशनल ने शुक्रवार को सूचना दी।
वित्तीय नियमों का गंभीर उल्लंघन
न्यूज एजेंसी के अनुसार एक ऑडिट रिपोर्ट में अनियमित खर्च, कुछ आपूर्तिकार्ताओं के प्रति पक्षपात और ऐसी एजेंसियों में वित्तीय नियमों के गंभीर उल्लंघन की बात सामने आई है। इसमें पाकिस्तान रेंजर्स, फ्रंटियर कोर और पाकिस्तान तटरक्षक बल सहित कई विभाग शामिल हैं।