Reno14 Series First Impression: प्रीमियम डिज़ाइन, दमदार कैमरा – कितना खास है ये फोन?
OPPO ने हाल ही में अपनी नई सीरीज OPPO Reno14 सीरीज भारत में लॉन्च की है। इसके तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं जिनमें OPPO Reno14 Pro 5G और Reno 14 5G शामिल हैं। इन दोनों फोन को ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है जो प्रीमियम और आकर्षक डिजाइन से कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं और एक शानदार कैमरा चाहते हैं। इसके अलावा बिना पावरबैंक की चिंता किए दिनभर फोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं। OPPO Reno14 सीरीज के कैमरे में AI कैमरे मिलते हैं जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, 4K 60fps HDR वीडियो रिकॉर्डिंग के अलावा कई सारे AI फीचर्स के साथ आते हैं। यदि आप ट्रेवल करने के शौकीन हैं तो आपके लिए ये फोन किसी शानदार तोहफे से कम नहीं हैं। आइए फर्स्ट इंप्रेशन में जानते हैं कि ये दोनों फोन पहली नजर में कैसे हैं…
सबसे पहले OPPO Reno14 5G की बात करें तो इस फोन में आपको 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ 93.4% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और आंखों की सुरक्षा के लिए एडैप्टिव ब्राइटनेस मिलती है। OPPO Reno14 Pro 5G के साथ 6.83 इंच की अल्ट्रा थीन AMOLED पैनल मिलता है जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.6% है। दोनों फोन की स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है।
दोनों फोन के साथ रिसाइकल एयरोस्पेस ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम मिलता है। बॉडी में स्पॉन्ज बायोनिक कूशन और OPPO वेलवेट ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। यह फिनिश व्हाइट वेरियंट के लिए है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फोन की डिजाइन ऐसी दी गई है। खास बात यह है कि दोनों फोन को IP66, IP68 और IP69 की रेटिंग मिली है तो फोन की ड्यूरेबलिटी को लेकर आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस बार बैक पैनल पर कैमरे के बंप को काफी पतला किया गया है।