हरियाणवी सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया
हरियाणवी सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी की पहचान सोनीपत जिले के जाजल गांव निवासी विशाल (25) के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि इसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फाजिलपुरिया के आने-जाने के समय और रुकने के स्थान आदि की रेकी की थी। रेकी करने के लिए यह गुरुग्राम में कई बार आकर अलग-अलग गेस्ट हाउस में ठहरा।