चैटGPT की सर्विसेज फिर से शुरू हो गई
चैटGPT की सर्विसेज फिर से शुरू हो गई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट की सेवाएं आज सुबह (16 जुलाई) 7:30 से 8:30 बजे तक दुनियाभर में डाउन हो गईं थी। हालांकि ओपन AI ने इस समस्या को जल्दी ही ठीक कर इसकी जानकारी दी।