ट्राई सीरीज के पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया
ट्राई सीरीज के पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया। प्लेयर ऑफ द मैच डेवाल्ड ब्रेविस ने 17 गेंद पर 41 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। हरारे में सोमवार को जिम्बाब्वे ने 141 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 16वें ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया।
जिम्बाब्वे की खराब शुरुआत साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही। वेसले मधेवेरे 1 और विकेटकीपर क्लाइन मदांदे 8 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ब्रायन बेनेट और सिकंदर रजा ने टीम को 50 रन के पार पहुंचाया। बेनेट 30 रन बनाकर आउट हो गए।
कप्तान सिकंदर रजा ने फिर फिफ्टी लगाई और रायन बर्ल के साथ मिलकर टीम को 120 रन के पार पहुंचा दिया। बर्ल 29 रन बनाकर आउट हुए। रजा 54 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने टीम को 141 रन तक पहुंचा दिया। ताशिंगा मुसेकिवा 9 रन बनाकर आउट हुए।