AAIB रिपोर्ट के बाद सरकार सतर्क, अंतिम निष्कर्ष आने तक सभी विकल्प खुले
AAIB रिपोर्ट पर बोले केंद्रीय मंत्री – “फ्यूल कटऑफ एक पहलू, अंतिम निष्कर्ष रिपोर्ट के बाद ही”
नई दिल्ली/अहमदाबाद। 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे ने देश को गहरे सदमे में डाल दिया। इस दुखद घटना में 260 लोगों की जान गई, जिसमें 229 यात्री, 12 क्रू मेंबर और 19 जमीन पर मौजूद नागरिक शामिल थे। इस हादसे के एक महीने बाद शनिवार को एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी की।
इस रिपोर्ट में “फ्यूल कटऑफ” यानी ईंधन आपूर्ति बंद होने को एक संभावित कारण बताया गया है, लेकिन सरकार ने इस पर तत्काल निष्कर्ष निकालने से इनकार किया है।