“जोकोविच के खेल पर फिदा हैं हैरी ब्रूक, गर्लफ्रेंड के साथ दी स्पेशल अपीयरेंस”

टेनिस के चार ग्रैंड स्लैम में से एक विंबलडन चैंपियनशिप अभी चल रही है। इसका आयोजन लंदन में किया जाता है। लंदन में ही भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है। लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों टीमों की टक्कर है। यही वजह है कि भारत और इंग्लैंड के क्रिकेटर्स लगातार विंबलडन के मुकाबले देखने पहुंच रहे हैं। विंबलडन के सेंटर कोर्ट और लॉर्ड्स स्टेडियम की दूरी करीब 15 किलोमीटर ही है।

हैरी ब्रूक भी विंबलडन पहुंचे

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक को भी विंबलडन में मैच देखते हुए स्पॉट किया गया। बुधवार को वह सेंटर कोर्ट पहुंचे। ब्रूक के साथ उनकी गर्लफ्रेंड लुसी लाइल्स भी थीं। 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच का मुकाबला फ्लेवियो कोबोली से हुआ। पहला सेट हारने के बाद जोकोविच ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया। उन्होंने लगातार तीन सेट जीते। उन्होंने क्वार्टर फाइनल के इस मुकाबले में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

नंबर-1 बल्लेबाज बन चुके हैं ब्रूक

हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। 84 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद भी ब्रूक ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 158 रनों की पारी खेली। जेमी स्मिथ के साथ उन्होंने 303 रनों की साझेदारी बनाई। इसकी वजह से इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 400 रनों के पार पहुंचने में सफल रही। उन्होंने लीड्स में हुए पहले टेस्ट की पहली पारी में वह शतक लगाने से चूक गए थे। आउट होने से पहले उन्होंने 99 रन बनाए थे।

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट को 336 रनों से अपने नाम किया था। सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को जीत मिली थी। अब लॉर्ड्स के मैदान पर जीत हासिल करने वाली टीम 5 मैचों की इस सीरीज में बढ़त बना लेगी। 2021 में भारतीय टीम आखिरी बार लॉर्ड्स के मैदान पर उतरी थी और इंग्लैंड को हराया भी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *