बाजार में सुस्ती का माहौल, अगले हफ्ते आईपीओ और लिस्टिंग से क्या होगा असर?
अगले हफ्ते शेयर बाजार में सुस्ती के संकेत मिलने अभी से शुरू हो गए हैं. आपको इसका अंदाजा इस बात से लग जाएगा कि प्राइमरी मार्केट में एक भी आईपीओ लाइन में नहीं है. जबकि एसएमई सेगमेंट में सिर्फ एक आईपीओ ही ओपन होगा. वहीं दूसरी ओर 4 कंपनियों की लिस्टिंग जरूर देखी जाएगी. बीते 5 महीनों से शेयर बाजार में गिरावट का माहौल देखने को मिल रहा है सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 13 फीसदी से ज्याटा टूट चुके हैं. लाइफ टाइम हाई से बाजार 16 फीसदी से ज्यादा नीचे आ चुका है. यही वजह है कि कंपनियां शेयर बाजार में अपना आईपीओ लाने में हिचकिचा रही हैं. आइए आपको भी बताते प्राइमरी और सेकंडरी मार्केट में किन कंपनियों का जलवा देखने को मिल सकता है.
इस कंपनी का आएगा आईपीओ
NAPS ग्लोबल इंडिया अपना IPO 11.88 करोड़ रुपए फिक्स्ड प्राइस इश्यू के रूप में लॉन्च करेगा. ऑफर में 13.20 लाख शेयर शामिल हैं और यह एक फ्रेश इश्यू है. यह 4 से 6 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. आवंटन को 7 मार्च को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है, और बीएसई एसएमई पर लिस्टिंग अस्थायी रूप से 11 मार्च, 2025 के लिए निर्धारित है. इस बीच, चार अन्य एसएमई – बालाजी फॉस्फेट्स लिमिटेड, बीजासन एक्सप्लोटेक लिमिटेड, न्यूक्लियस ऑफिस सॉल्यूशंस लिमिटेड और श्रीनाथ पेपर प्रोडक्ट्स लिमिटेड – इस सप्ताह मार्केट में अपना डेब्यू करेंगे.
इन कंपनियों का भी शेयर बाजार में होगा डेब्यू
बालाजी फॉस्फेट्स आईपीओ 50.11 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू है. इसमें 41.58 करोड़ रुपये मूल्य के 59.40 लाख शेयरों का ताजा अंक और 8.53 करोड़ रुपये मूल्य के 12.18 लाख शेयरों का ओएफएस शामिल है. आईपीओ 28 फरवरी को खुला था और 4 मार्च को बंद होगा. कंपनी काा डेब्यू 7 मार्च को . आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 66 रुपए से 70 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.
न्यूक्लियस ऑफिस सॉल्यूशंस ने 31.7 करोड़ रुपए का आईपीओ लॉन्च किया, जिसमें 13.55 लाख शेयरों का ताजा इश्यू शामिल है. बोली प्रक्रिया 24 फरवरी से 27 फरवरी तक चली. शेयरों के आवंटन को 28 फरवरी को अंतिम रूप दिया गया और आईपीओ 4 मार्च को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने वाला है.
श्रीनाथ पेपर प्रोडक्ट्स का आईपीओ 23.36 करोड़ रुपए का है और इसमें 53.1 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. बोली प्रक्रिया 25 फरवरी से 28 फरवरी तक चली. शेयरों के आवंटन को 3 मार्च को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है, और बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग 5 मार्च को होने की उम्मीद है.