सैफ अली खान के स्वास्थ्य पर बोले कुणाल खेमू, कहा…..

जनवरी महीने में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में घुसे एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था जिसमें एक्टर को कई चोटें आई थीं. उनकी रीढ़ की हड़्डी की सर्जरी कर डॉक्टर्स ने ढाई इंच के चाकू का टुकड़ा भी निकाला था. पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद सैफ घर लौटे थे. वहीं अब एक्टर कुणाल खेमू ने अपने साले सैफ पर हुए हमले को लेकर बात की है.

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर क्या बोले कुणाल खेमू
कुणाल खेमू ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने साले सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास पर हुए हिंसक हमले को याद किया और कहा कि उस समय परिवार के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज सैफ की सुरक्षा और भलाई थी. उन्होंने याद किया कि कैसे उन्हें सुबह 6 बजे कॉल करके पूरी घटना के बारे में बताया गया था, और जब वे अपनी बेटी को स्कूल के लिए तैयार कर रहे थे, तो अपनी पत्नी सोहा अली खान को यह बताना उनके लिए कितना अजीब एक्सपीरिंयस था.

सैफ का ठीक होना एकमात्र चीज थी जो मायने रखती थी
कुणाल ने कहा, “आप जानते हैं, ईमानदारी से कहूं तो, पहली बात यह थी कि क्या वह (सैफ अली खान) ठीक हैं? और एक बार जब हमें पता चला कि वह ठीक हैं और वह खतरे से बाहर हैं, तो फिर किसी भी बक-बक का कोई मतलब नहीं रह गया क्योंकि यही एकमात्र चीज थी जो मायने रखती थी.”

उन्होंने कहा कि सैफ ने हमले के बारे में बात की है और हर सवाल का जवाब दिया है, कुणाल ने कहा, “मुझे लगता है कि इस पर की गई पूरी टिप्पणी, सैफ ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में दी है. मुझे लगता है कि उन्होंने इसे सबसे अच्छे तरीके से रखा है, मैं इसमें शब्द भी नहीं जोड़ना चाहता क्योंकि मुझे लगता है कि हर चीज का हिसाब-किताब कर लिया गया है और जब बात आती है तो जवाब दिया जाता है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *