8 साल बाद इमरान हाशमी करेंगे डार्क लव स्टोरी में धमाकेदार एंट्री
इमरान हाशमी को उनके फैन्स लंबे वक्त से उनके पुराने वाले जोनर में देखने के लिए बेताब हैं. हालांकि पिछली बार उन्होंने सलमान खान की टाइगर 3 में विलेन बनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. लेकिन इमरानी हाशमी को रोमांटिक फिल्मों में देखने का मज ही अलग है. इसी बीच खबरें आ रही हैं कि इमरान हाशमी अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले प्रोडक्शन हाउस विशेष फिल्म्स में फिर वापसी कर सकते हैं. यानी इमरान महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के साथ अगले प्रोजेक्ट में काम कर सकते हैं.
रिपोर्ट की माने तो एक डार्क और मॉर्डन लव स्टोरी के लिए इमरान और मेकर्स के बीच बातचीत जारी है. अगर सबकुछ प्लानिंग के हिसाब से हुआ, तो यह फिल्म उनके चचेरे भाई विशेष भट्ट के साथ उन्हें फिर से जोड़ेगी. उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म का डायरेक्शन भी विशेष ही कर सकते हैं. विशेष फिल्म्स के साथ इमरान हाशमी ने पिछली बार साल 2016 में काम किया था. फिल्म का नाम राज: रीबूट था.
डार्क ट्विस्ट वाली लव स्टोरी में दिखेंगे इमरान?
छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इमरान पिछले एक साल से ज्यादा समय से लगातार विशेष भट्ट के ऑफिस का दौरा कर रहे हैं. पिछले हफ्ते, उन्हें एक बार फिर वहां देखा गया, जिससे अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा तेज हो गई. मिड के सुत्रों की मानें तो पिछले हफ्ते इमरान को ऑफिस के बाहर देखा गया था. कुछ कहानियों उन्होंने शॉर्टलिस्ट की हैं, लेकिन उनका फोकस डार्क ट्विस्ट वाली लव स्टोरी पर है. इसे विशेष ने लिखा है. मार्च तक चीज़ों को फाइनल शेप दे दी जाएगी.
विशेष भट्ट कर सकते हैं फिल्म का डायरेक्शन
विशेष भट्ट ने 2013 में मर्डर 3 से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था. अब एक दशक के बाद विषेश अपनी दूसरी फिल्म बनाने के लिए तैयार हैं. यह प्रोजेक्ट भट्ट परिवार और हाशमी दोनों के लिए बेहद खास होने वाला है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. साल 2021 में महेश भट्ट के पीछे हटने के बाद मुकेश भट्ट अपने बेटे विशेष के साथ प्रोडक्शन हाउस को संभाल रहे हैं. उन्होंने इस फिल्म को लेकर हिंट तो दिया है, लेकिन फिलहाल सारी चीज़ों को हाइड करके रखा है. मुकेश भट्ट ने कहा कि हम विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. विशेष इसके शीर्ष पर हैं. वह अब बैनर को आगे ले जा रहे हैं, लेकिन हां, मैं संगीत की देखरेख के लिए वहां मौजूद रहूंगा.