साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जेपी डुमिनी ने पत्नी से लिया तलाक, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
JP Duminy: बीते कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट के दो बड़े खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि दोनों के तलाक पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के एक पूर्व खिलाड़ी का तलाक हो गया है. पूर्व खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया है और इसकी जानकारी उन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है. साथ ही प्राइवेसी की मांग भी की.
14 साल बाद पत्नी से अलग हुए डुमिनी
जेपी डुमिनी ने सोमवार, 17 फरवरी को अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर एक दिल तोड़ने वाली खबर शेयर की है. डुमिनी अपनी पत्नी सू डुमिनी से शादी के 14 साल बाद अलग हो चुके हैं. डुमिनी और सू ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करके अपने तलाक की पुष्टि की है.
डुमिनी ने फैंस से की खास अपील
डुमिनी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें डुमिनी और सू का बयान है. इसमें लिखा, “बहुत विचार-विमर्श के बाद, सू और मैंने अलग होने का फैसला किया. हम भाग्यशाली थे, कि हमने अपनी शादी के दौरान कई यादगार पल एक साथ बिताएं और हमें दो खूबसूरत बेटियों का आशीर्वाद मिला. इस समय, हम प्राइवेसी की मांग करते हैं क्योंकि हम इस बदलाव को नेविगेट कर रहे हैं. चाहे हमारे रास्ते अलग-अलग हो गए हो. लेकिन हम दोस्त बने रहेंगे, हमारा अलगाव सौहार्दपूर्ण है. इस दौरान आपकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद. जेपी और सू”.
2011 में हुई थी डुमिनी और सू की शादी
जेपी डुमिनी का पूरा नाम जीन पॉल डुमिनी हैं. उनका जन्म 14 अप्रैल 1984 को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हुआ था. डुमिनी साउथ अफ्रीका की T20 टीम के उपकप्तान भी रह चुके हैं. उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है और इस दौरान उन्होंने 9 हजार से ज्यादा रन बनाए और 130 से ज्यादा विकेट चटकाए. इस पूर्व खिलाड़ी ने साल 2011 में अपने वैवाहिक जीवन की पारी शुरुआत की थी. जो अब 14 साल बाद खत्म हो चुकी है. डुमिनी और सू शादी के बाद दो बेटियों इसाबेल और एलेक्सा के पैरेंट्स बने थे. अब तलाक के बाद भी दोनों साथ मिलकर बेटियों की परिवरिश जारी रखेंगे.