ठभेड़ के बाद अब तक 08 नक्सलियों के शव बरामद
🔹नक्सली ठिकानों से INSAS राइफल, BGL Launcher सहित कई हथियार बरामद l
🔹मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना
l
🔹आस-पास क्षेत्र में अभी गश्त सर्चिंग अभियान जारी है ।
⚫ दिनांक 31/01/2025 को थाना गंगालूर क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 एवं केरिपु 222 वाहिनी की संयुक्त टीम प्रतिबंधित माओवादी संगठन अंतर्गत पश्चिम बस्तर डिवीजन के सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर माओवादी विरोधी अभियान के लिए निकली थीl
⚫अभियान के दौरान आज प्रातः 08.30 बजे से संयुक्त टीम एवं माओवादियों के मध्य रुक रुक कर कई बार मुठभेड़ हुई।
⚫ मुठभेड़ के बाद अब तक सर्चिंग में 08 नक्सलियों के शव बरामद l
⚫नक्सली ठिकानों से INSAS राइफल, BGL Launcher सहित कई हथियार बरामद l
⚫मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना l
⚫क्षेत्र में अभी गश्त सर्चिंग अभियान जारी है ।
⚫विस्तृत जानकारी पृथक से अवगत कराया जाएगा।