ICC Women’s U-19 Cricket World Cup: समोआ ने 108 रन का लक्ष्य चेज़ करते हुए 40 रन बनाए, न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत

ICC Women’s U-19 T20 2025:न्यूजीलैंड की जीत का खाता आखिरकार खुल गया. पहले मैच में साउथ अफ्रीका से मिली हार और फिर दूसरे मुकाबले में नाइजीरिया के किए उलटफेर ने न्यूजीलैंड टीम को सकते में डाल दिया था. लेकिन, समोआ पर उन्होंने अपनी तूफानी जीत की स्क्रिप्ट लिखी.

समोआ के नाम एक और छोटा स्कोर
17-17 ओवर के मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट खोकर 107 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 48 रन इव वोलांड ने मारे. समोआ के सामने जीत के लिए लक्ष्य बिल्कुल क्लियर था. उसे 17 ओवर में 108 रन बनाने थे. लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए समोआ की टीम ऐसे लड़खड़ाई कि एक और छोटा स्कोर रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *