सिडनी टेस्ट में बुमराह बने टीम इंडिया के कप्तान, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में आखिरी टेस्ट मैच का आज यानी 3 जनवरी से आगाज हो गया। सिडनी टेस्ट में रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर मैदान में उतरे और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें और आखिरी टेस्ट से खुद को बाहर रखा जिससे टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य पर बड़े सवाल खड़े होने लगे। एक दिन पहले सोशल मीडिया पर खबरें चली कि रोहित को 5वें टेस्ट से ड्रॉप किया जा रहा है लेकिन टॉस के समय बुमराह ने बताया कि रोहित ने खुद को टेस्ट से आराम दिया है।