IND vs SA: जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया ने जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम की

भारत ने जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे और आखिरी टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 135 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने चार मैचों की ये सीरीज 3-1 से अपने नाम की। आखिरी मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए और फिर गेंदबाजों ने भी शानदार काम किया जिससे भारतीय टीम के नाम टी20 के कई रिकॉर्ड हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के नाम ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं जिन्हें वो कभी अपने खाते में डालना नहीं चाहती थी।

भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट खोकर 283 रन बनाए। उसके लिए संजू सैमसन ने 109 रनों की पारी खेली जिसमें 56 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और नौ छक्के मारे। वहीं तिलक वर्मा ने 47 गेंदों पर 10 छक्कों और नौ चौकों की मदद से 120 रन बनाए। हम आपको इस मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *