कॉर्बिन बॉश ने टेस्ट क्रिकेट में पहली गेंद पर विकेट लेकर रचा इतिहास, बने तीसरे गेंदबाज
SA vs PAK: सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज पाकिस्तान को पहले ही दिन समेटने में कामयाब रहे। अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजी बेहद कमजोर नजर आई। पाकिस्तान के गुलाम मोहम्मद को छोड़कर किसी ने भी क्रीज पर टिकने की जेहमत नहीं उठाई। कामरान गुलाम ने 78 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली। वह अर्धशतक जड़ने वाले इकलौते पाकिस्तानी बल्लेबाज रहे।
15वें ओवर में शान मसूद को किया आउट
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने शुरुआत से ही पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा। साउथ अफ्रीका ने 15वें ओवर में ही कप्तान और सलामी बल्लेबाज शान मसूद के रुप में पाकिस्तान को पहला झटका दे दिया। ये विकेट कॉर्बिन बॉश की झोली में गया जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच खेलते हुए अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेकर बड़ा कीर्तिमान रच दिया। वह इस साल अपने टेस्ट क्रिकेट की पहली गेंद पर विकेट चटकाने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने। इस तरह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक कैलेंडर ईयर में तीन गेंदबाजों द्वारा ऐसा कमाल देखने को मिला।