IND vs AUS: शुभमन गिल ने चोट के बावजूद अभ्यास से मुँह नहीं मोड़ा, टेस्ट मैच में खेलेंगे?
Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस दौरान भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल नेट्स में चोटिल हो गए. नेट्स प्रैक्टिस के दौरान शुभमन गिल अपनी उंगली पर चोट खा बैठे. दरअसल मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन शुभमन गिल गेंद को संभाल नहीं सके, गेंद उनके दाहिने हाथ की उंगली पर जा लगी. इसके बाद शुभमन गिल को ट्रेनिंग रोकनी पड़ी, लेकिन दर्द से कराहने के बावजूद उन्होंने नेट्स छोड़ने से साफ इंकार कर दिया.