खेल

अश्विन के रिटायरमेंट पर जडेजा का इमोशनल बयान, कहा- उनकी कमी महसूस होगी


Ravindra Jadeja on Ravichandran Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन की रिटायरमेंट के बाद उनके जोड़ीदार रवींद्र जडेजा का पहला बयान सामने आया है. जडेजा का कहना है कि अश्विन उनके मेंटॉर की तरह रहे और उनकी अवश्य ही याद आएगी. जडेजा ने साथ ही यह भी कहा कि टीम को अश्विन को भुलाकर आगे बढ़ना होगा. बता दें कि अश्विन और जडेजा 58 टेस्ट मैचों में एक साथ खेले, जिनमें दोनों ने मिलकर 587 विकेट लिए थे. दोनों की इस जोड़ी ने कई बार बैट से योगदान देते हुए भी भारतीय टीम को जीत दिलाई है.

BCCI द्वारा जारी किए गए वीडियो में रवींद्र जडेजा ने अश्विन को याद करते हुए कहा, “अश्विन मेरे साथ एक ऑन-फील्ड मेंटॉर की तरह खेले. वो कई सालों तक मेरे बॉलिंग पार्टनर रहे, हमने ग्राउंड की कंडीशन, मैच के हालात और बल्लेबाजों के खिलाफ प्लान भी एक-दूसरे के साथ साझा किए. मुझे ये सभी बातें बहुत याद आएंगी. उम्मीद है कि टीम को उनकी जगह कोई अच्छा गेंदबाज मिले, जो स्पिन बॉलिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी योगदान दे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *