पीएम मोदी ने आईसीयू में भर्ती प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से बात की, दोनों ने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रताप सारंगी घायल हो गए हैं। भाजपा सांसद सारंगी का दावा है कि राहुल गांधी के धक्का देने से वे घायल हो गए और फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। भाजपा इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा सकती है। आरएमएल अस्पताल के एमएस ने घायल भाजपा सांसदों की हालत बताते हुए कहा, “दोनों के सिर में चोट लगी है, उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।”

आरएमएल अस्पताल के एमएस ने घायल सांसदों की हालत बताई

आरएमएल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने कहा, “हम उनकी हालत का आकलन कर रहे हैं। दोनों आईसीयू में हैं। सिर में चोट लगने के बाद मुकेश राजपूत बेहोश हो गए, उन्हें घबराहट और चक्कर आने की समस्या है। दोनों को हाई बीपी भी था,” सांसद सारंगी से काफी खून बह रहा था… उनके माथे पर गहरा घाव था, इसलिए उन्हें टांके लगाने पड़े… अभी उनका एमआरआई नहीं हुआ है… जब वे थोड़े स्थिर हो जाएंगे, तो उन पर आगे की निगरानी की जाएगी। आईसीयू में 8-10 डॉक्टरों की टीम नजर रख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *