अनुपूरक बजट के साथ दर्जनभर विधेयक होंगे पेश
भोपाल । विधानसभा का शीतकालीन सत्र अगले सोमवार यानी 16 दिसंबर से शुरू होगा। 20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में पांच बैठकें होंगी। सत्र के शुरू होने के बाद दूसरे दिन चालू वित्त वर्ष का अनुपूरक बजट पेश होगा। इसके पहले सत्र शुरू होने पर पहले दिन सरकार की ओर से विधेयक पेश किए जा सकते हैं। इस सत्र में करीब एक दर्जन विधेयक पेश किए जाएंगे। सरकार स्कूलों में नकल को सख्ती से रोकने के लिए विधेयक लाने जा रही है। इसके तहत प्रदेश के छोटे जिलों और ग्रामीण इलाकों में नकल रोकने के लिए दूसरे विभागों की भी मदद ली जाएगी। इस विधेयक को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में लाने की तैयारी की जा रही है। विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने इस सत्र अवधि को काफी छोटा बताते हुए इसमें और अधिक वृद्धि की मांग मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से की है।