राज कुंद्रा पर फिर मंडराया खतरा, ED ने की छापेमारी, एडल्ट फिल्म केस में जुड़ा मामला

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एडल्ट से जुड़े मामले में राज कुंद्रा और उनके अन्य आवासों और दफ्तरों में छापेमारी की है।

घर और दफ्तर में ली गई तलाशी
ईडी द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद अब आवासीय परिसरों और दफ्तरों की तलाशी ली जा रही है। कथित तौर पर यह छापेमारी मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अश्लील सामग्री के प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन से जुड़ी हुई है।

आपको बता दें कि राज कुंद्रा को पहले जुलाई 2021 में मुंबई अपराध शाखा ने भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था। बाद में शहर की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी।

फरवरी 2021 में उनके मड आईलैंड वाले एक बंगले पर मुंबई पुलिस ने छापेमारी की थी। कहा जा रहा था कि इस बंगले पर एडल्ट फिल्में शूट होती थीं और इनकी मेकिंग में राज कुंद्रा का नाम आया था। इस केस में टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का नाम सामने आया था। राज कुंद्रा ने हॉटशॉट्स ऐप के जरिए एडल्ट वीडियो स्ट्रीम किए थे। हालांकि अब एप्पल और गूगल ने इसे अपने-अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। राज इस एप के जरिए ब्रिटेन की कंपनी को एडल्ट कंटेंट बेचते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *